वृद्धा ने 16 वीं मंजिल से कूदकर की खुदकुशी
ग्रेटर नोएडा । ग्रेनो वेस्ट स्थित एग्जॉटिका ड्रीम विले सोसाइटी निवासी बुजर्ग महिला ने 16 वीं मंजिल से कूद कर जान दे दी । बिसरख कोतवाली प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि रुकमणि शर्मा ( 72 ) अपने परिवार के साथ एग्जॉटिका ड्रीम विले सोसाइटी में रहती थीं । लंबे समय से वह बीमारी से जूझ रही थीं । परिजनों के अनुसार बीमारी की वजह से वह मानसिक अवसाद में थीं । बुधवार सुबह परेशान होकर उन्होंने फ्लैट से कूदकर जान दे दी । मामले में परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है ।
टिप्पणियाँ