10 जोन में बांटकर नालों की सफाई
नोएडा। बारिश के मौसम से पहले नोएडा प्राधिकरण शहर के नालों की सफाई कराता है। इसमें करोड़ों रुपये नालो मैं खर्च किए जाते हैं। इसके बाद भी बारिश के मौसम में जलभराव हो जाता है। वहीं, इस बार करोना की वजह से नालों की सफाई का काम आप शुरू कराया गया है, ताकि शहर में जलभराव नहीं हो सके। मानसून की आहट हो चुकी है। समय रहते सफाई का काम समाप्त नहीं हुआ तो जलभराव से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, प्राधिकरण शहर को 10 जोन बांटकर सफाई करा रहा है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि बारिश के मौसम से पहले शहर के नालों की सफाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
टिप्पणियाँ