संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिन सजनी घर

  मौली थोड़े दिनों के लिए मायके क्या गई, समीर फूले गुब्बारे की तरह उड़ने लगा लेकिन पीछे से जब घर संभालने की बारी आई तो गुब्बारे की हवा फुस हो कर रह गई.  टिंगटोंग, टिनटोंग. . .लगातार बजती दरवाजे की घंटी से समीर हड़बड़ा कर उठ बैठा, रात पत्नी मौली को मुंबई के लिए रवाना कर एयरपोर्ट से लौटा तो घोड़े बेच कर सोया था. आज दूसरा शनिवार था, ऑफिस की छुटटी जो थी, देर तक सोने का प्लान किस कमबख्त ने भंग केर दिया .  वह अनमनाया सा स्लीपर के लिए नीचे झुका, तो रात में उतार फेंके बेतरतीब पड़े जुटमोजे ही नजर आये. घंटी बजे जा रही थी. साथ ही मेड की आवाज-   "अब जा रही हूं मैं, साहब, 2  पहले भी लौट चुकी हूं." समीर ने घड़ी देखी, उफ, 10 बज गए, मर गया, " अरे रुको, रुको, आता हूं" वह नंगे पांव ही भागा. मोजे के नीचे बोतल का ढक्कन, जो कल पानी पी कर बेफिक्री से फेंक दिया था, पांव के नीचे आया और वह घिसटता हुआ सीधा दरवाजे से जा टकराया. माथा सहलाते हुए दरवाजा खोला, तो मेड ने गमले के पास पड़ी दूध की थैली और अखबार उसे थमा दिए.     " क्या साहब, चोट लगी क्या? " खिसिआय...

rahul gandhi

चित्र
 

एसपी क्राइम पर अभद्रता का आरोप, महिला इंस्पेक्टर ने दिया इस्तीफा

बुलंदशहर। पहले अधिवक्ताओं से और फिर फॉलोअर से हुए विवाद के बाद सुर्खियों में आए एसपी क्राइम कमलेशबहादुर पर अब महिला इंस्पेक्टर ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है। बिना वजह कार्यालय में बुलाकर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए महिला इंस्पेक्टर ने एडीजी व एसएसपी को व्हाट्सएप पर इस्तीफा भेजा है। शिकायत जांच प्रकोष्ठ में तैनात महिला इंस्पेक्टर आरती सोनी की उम्र करीब 58 साल है। इंस्पेक्टर सोनी का आरोप है कि गुरुवार सुबह उन्हें एसपी क्राइम ने कार्यालय बुलाया और बिना वजह से अपमानित किया।

बंद कार में गेम खेल रहे बालक का दम घुटा

 मथुरा। आठ साल का एक बच्चा बंद कार में इसी मोबाइल गेम में इतना डूब गया कि हवा बगैर उसका दम घुट गया। स्वजन को जब तक उसकी सुध आई, डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, सांस थम चुकी थी।  थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव बरारी के निवासी रिंकू अग्रवाल अपने बड़े भाई गिरीश के साथ टाउनशिप  पर परचून की दुकान करते हैं। बुधवार शाम करीब सात बजे वे दोनों घर आ गए। गिरीश की कार बाहर खड़ी थी। रिंकू का आठ वर्षीय पुत्र कृष्णा चाबी लेकर कार में कब बैठ गया।  उसके हाथ में मोबाइल भी था। रात करीब साढ़े नौ  बजे जब उनको कृष्णा नजर  नहीं आया तो खोजने में लग गए। करीब पौने दस   बजे रिंकू ने कार के अंदर झांक कर देखा तो कृष्णा बेसुध पड़ा था। अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

अभिनेता अक्षय ने उत्तरी कश्मीर में स्कूल को दिए एक करोड़

 श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले में नियंत्रण रेखा के अग्रिम छोर पर गुरेज में तैनात बीएसएफ के जवान गुरुवार को उस समय खुशी से चहक उठे जब उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को अपने बीच पाया। अक्षय ने यहां एक स्थानीय स्कूल के विकास के लिए एक करोड़ रुपए भी दिए। उन्होंने इस दौरान बीएसएफ कर्मियों के साथ पंजा लड़ाया तो कभी वालीबॉल में हाथ आजमाए। अक्षय कुमार ने कहा कि यहां आना और असली नायकों से मिलना मेरे लिए हमेशा एक सुखद अनुभव होता है। 

पार्क में मुहाजिर नेता की जेल में यातना देकर हत्या

 इस्लामाबाद। पाक  में मुहाजिरो के संगठन मुताहिदा कौमी मूवमेंट के नेता शाहिद अजीज को जेल में यातना देकर मार डाला गया।  वह कराची जेल में चार साल से बंद थे। 

राकेश नागर बने ब्लॉक अध्यक्ष

दनकौर : क्षेत्र के जुनेदपुर गांव निवासी राकेश नागर को समाजवादी पार्टी का दनकौर ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष का कहना है कि वह है हमेशा समाज और पार्टी के हित में काम करेंगे इस मौके पर वरिष्ठ युवा नेता शैलेंद्र भाटी की मौजूद रहे। 

दांत दर्द की शिकायत पर मेदांता पहुंचे मुलायम

 गुरुग्राम : दांत में दर्द होने के कारण उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव बुधवार को मेदांता अस्पताल पहुंचे । जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम मेदांता में दोपहर 12 बजे के करीब पहुंचे और शाम चार बजे वापस दिल्ली लौट गए । इस दौरान डाक्टरों ने जांच की और दवा दी है । इससे पहले भी वह स्वास्थ्य जांच के लिए मेदांता आ चुके हैं ।

होम गार्ड ने इंटरनेट मीडिया पर लगाई वेतन के लिए गुहार

नोएडा : दो साल से वेतन न मिलने से परेशान एक होमगार्ड ने इंटरनेट मीडिया पर गुहार लगाई है । पीड़ित ने परिवहन विभाग के अधिकारियों पर उसका वेतन न देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री व शासन स्तर के अधिकारियों से शिकायत की है । ट्वीट कर बताया है कि वेतन न मिलने से वह काफी परेशान है । एआरटीओ अजय मिश्रा व प्रशांत तिवारी हम जवानों का दो साल से वेतन नहीं दे रहे हैं । क्या हम अपने बच्चों को जहर दे दें । होमगार्ड प्रवीण रुहेला राजपूत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ( प्रवर्तन ) टीम के साथ तैनात है । उन्होंने बताया कि प्रवर्तन में तैनात करीब 15 होमगार्ड का पिछले दो वर्षों से वेतन बकाया है , जबकि विभागीय अधिकारी सिर्फ तीन होमगार्ड का वेतन बकाया बता रहे हैं । 

वृद्धा ने 16 वीं मंजिल से कूदकर की खुदकुशी

चित्र
ग्रेटर नोएडा । ग्रेनो वेस्ट स्थित एग्जॉटिका ड्रीम विले सोसाइटी निवासी बुजर्ग महिला ने 16 वीं मंजिल से कूद कर जान दे दी । बिसरख कोतवाली प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि रुकमणि शर्मा ( 72 ) अपने परिवार के साथ एग्जॉटिका ड्रीम विले सोसाइटी में रहती थीं । लंबे समय से वह बीमारी से जूझ रही थीं । परिजनों के अनुसार बीमारी की वजह से वह मानसिक अवसाद में थीं । बुधवार सुबह परेशान होकर उन्होंने फ्लैट से कूदकर जान दे दी । मामले में परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है । 

अनिवार्य हॉलमार्किंग 256 जिलों में लागू

चित्र
नई दिल्लीः स्वर्ण आभूषणों और कलाकृतियों की अनिवार्य हॉलमार्किंग का प्रविधान बुधवार को देशभर के 256 जिलों में लागू हो गया है । मंगलवार को केंद्र ने फैसला किया था कि पूरे देश में एक साथ लाग करने के बजाय इस फैसले को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा ।

गैर - यूरिया खादों पर सब्सिडी बढ़ोतरी पर केंद्र की मुहर

 नई दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को डीएपी और अन्य गैर - यूरिया खादों पर सब्सिडी बढोतरी के फैसले को मंजूरी दे दी है । इन खादों पर सब्सिडी की रकम 14,775 करोड़ रुपये तक बढ़ाई गई है । इससे किसानों को कम दाम पर खाद मुहैया कराने में मदद पेज 10 मिलेगी । 

पूर्व आईजीपी की जमानत बहाली को अनुमति नहीं

 नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के मामले में हिमाचल प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक आईजीपी जुहूर हैदर जेवी  की जमानत बहाल करने से मंगलवार को इनकार कर दिया। कहा कि एक गवाह जो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी है, को प्रभावित करने की कोशिश अत्यंत महत्वपूर्ण आरोप है। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोटखाई में 2017 में एक स्कूल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में से हिरासत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और एमआर शाह की अवकाशकालीन पीठ ने जैदी की जमानत बहाल करने से इनकार करते हुए कहा,आप सर्वोच्च आईपीएस अधिकारी (राज्य के ) रहे हैं। यदि आप एक आईपीएस अधिकारी को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं तो आप अन्य गवाहों को भी प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं।  

15 नए करो ना संक्रमित मिले 22 डिस्चार्ज

 ग्रेटर नोएडा।  जिले में मंगलवार को 15 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वही, 22 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। राहत की बात यह है कि तीसरे दिन भी जिले में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। अब सिर्फ 169 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से कई आईसीयू में भर्ती है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि धीरे-धीरे जब मरीजों की संख्या कम हो रही है। प्रदेश सरकार की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा 62,973 पहुंच गया है।इसमें 62,338 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 100 मरीज होम आइसोलेशन में है। जिले में 466 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। 

सेक्टर -14 में गौशाला का काम शुरू

 नोएडा। सेक्टर -14 में गौशाला का काम शुरू हो गया है। यहां एक हजार गोवंशों  को रखने की व्यवस्था होगी। इसमें करीब 10 करोड़ की लागत आएगी। गौशाला का निर्माण 13 एकड़ में होगा। यहां एक नंदीशाला का भी निर्माण होगा। पूरी जमीन नया बांस गांव के क्षेत्र में आती है। हालांकि इससे पहले सेक्टर -135 में एक अस्थाई गौशाला का निर्माण प्राधिकरण ने कराया है। यहां पहले से ही   गोवंश रखे गए हैं।  

10 जोन में बांटकर नालों की सफाई

 नोएडा।  बारिश के मौसम से पहले नोएडा प्राधिकरण शहर के नालों की सफाई कराता है। इसमें करोड़ों रुपये  नालो मैं खर्च किए जाते हैं। इसके बाद भी बारिश के मौसम में जलभराव हो जाता है। वहीं, इस बार करोना की वजह से नालों की सफाई का काम आप शुरू कराया गया है, ताकि शहर में जलभराव नहीं हो सके। मानसून की आहट हो चुकी है। समय रहते सफाई का काम समाप्त नहीं हुआ तो      जलभराव से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, प्राधिकरण शहर को 10 जोन बांटकर सफाई करा रहा है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि बारिश के मौसम से पहले शहर के नालों की सफाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।   

पत्नी के अश्लील फोटो की एक वायरल

  गुरुग्राम के सोहना का निवासीहै आरोपी, पीड़िता ग्रेनो के गांव की परिजनों के दबाव में किया था विवाह जबरन अप्राकृतिक संबंध भी बनाए आरोपी पति गिरफ्तार                                          ग्रेटर नोएडा। घर वालों के दबाव की गई शादी से नाराज युवक ने पत्नी के अश्लील फोटो फेसबुक पर वायरल कर दिए। युवक ने उसके चरित्र को लेकर भी फेसबुक पर अश्लील टिप्पणी की पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने जबरन उसके साथ अप्राकृतिक  संबंध बनाए और प्रताड़ित किया। तंग आकर पत्नी ने इकोटेक -3  थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  थाना प्रभारी  भुवनेश कुमार शर्मा ने बताया कि सोहना, ग्राम निवासी आरोपी की शादी ग्रेटर नोएडा के एक गांव की युवती से 2010 में हुई है। आरोपी के घर वालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ जबरन शादी कराई थी। आरोपी शादी के समय से ही पत्नी को पसंद नहीं करता था। पीड़िता थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करती ...

बदमाशों ने मोबाइल फोन लूटा

  नोएडा: सेक्टर- 20 कोतवाली क्षेत्र से बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिल्ली निवासी एक व्यक्ति का आरोप है कि बीते दिन सेक्टर -19 के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन लूट लिया। वह अपने घर की ओर जा रहे थे। उधर सेक्टर- 26 के पास भी बदमाशों ने सड़क किनारे खड़ी कार चोरी कर ली. पीडित ने पुलिस से शिकायत की है। वहीं सेक्टर - 6 के पास से एक कार से बदमाशों ने कीमती सामान चुरा लिया। 

ताला तोड़कर घर से लाखों की चोरी

  नोएडा। सेक्टर- 44 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से चोरों ने ताला तोड़कर लैपटॉप, ज्वेलरी बैग नकदी समेत कीमती सामान चोरी कर लिया शिकायतकर्ता विजय यादव का आरोप है। कि बीती रात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर लैपटॉप,फोन सोने की अंगूठी नकटी आदि सामान चोरी कर लिया। वहीं कोतवाली पुलिस का कहना है  केस दर्ज करके आरोपितो की तलाश की जा रही है। 

PARTY TIME

चित्र
 

PARTY TIME

चित्र
 

श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम

🚩जय सत्य सनातन🚩 🌥️ 🚩युगाब्द-५१२३  🌥️ 🚩सप्तर्षि संवत-५०९७   ** 🌥️  * 🚩विक्रम संवत-२०७८ ⛅ 🚩तिथि - षष्ठी रात्रि 10:45 तक तत्पश्चात सप्तमी ⛅ दिनांक 16 जून 2021 ⛅ दिन - बुधवार ⛅ शक संवत - 1943 ⛅ अयन - उत्तरायण ⛅ ऋतु - ग्रीष्म  ⛅ मास - ज्येष्ठ ⛅ पक्ष - शुक्ल  ⛅ नक्षत्र - मघा रात्रि 10:15 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी ⛅ योग - हर्षण सुबह 08:09 तक तत्पश्चात वज्र ⛅ राहुकाल - दोपहर 12:39 से दोपहर 02:20 तक  ⛅ सूर्योदय - 05:58  ⛅ सूर्यास्त - 19:20  ⛅ दिशाशूल - उत्तर दिशा में ⛅ व्रत पर्व विवरण -   💥 विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)      🌷 चैन की नींद के लिए 🌷 ☺ चैन की नींद न आती हो, तो सिरहाने की तरफ कर्पूर जलाकर "ॐ" का गुंजन करें l सुबह -शाम जलाने से वायु दोष दूर होगा, लक्ष्मी प्राप्ति होगी, बुरे सपने नहीं आयेंगे l 🌷 वास्तु शास्त्र 🌷 🏡 घर के मेन गेट के  ठीक सामने किचन नहीं बनाना चाहिए। मेन गेट के एकदम सामने का क...

पासपोर्ट नवीनीकरण में कंगना को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं

   मुंबई। अभिनेत्री कंगना रणौत का पासपोर्ट नवीनीकरण का मामला कानूनी पचड़े में फंस गया है।  इसके खिलाफ कंगना बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंची लेकिन अदालत ने याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया। अदालत ने कहा, आवेदन में सुधार कर पासपोर्ट अथॉरिटी को भी इसमें शामिल करें। कंगना को शूटिंग के लिए 15 जून को हंगरी जाना है, और पासपोर्ट 15 सितंबर तक ही वैध है। 

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय का निधन

बंगलुरु। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 38 वर्षीय कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। अभिनेता आईसीयू में भर्ती थे। संसारी ने 2011 में कन्नड़ फील्ड रंगप्पा हॉगबिटना से फिल्मों में शुरुआत की थी. फिल्म नानू अवनाला अवलु ने उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारो में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिलाया। 

करोना अभी है और रहेगा जल्द से जल्द टीका लगवाए : राहुल

 नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश वासियों की तरफ से कोरोना  से बचाव के    लिए सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है. राहुल ने  ट्वीट कर कहा, अनलॉक हो रहा है, लेकिन  कोरोना  वायरस हमारे बीच है और रहेगा। सुरक्षा नियमों का पालन करते रहें  और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं। 

क्लैट 23 जुलाई को ऑफलाइन होगी

  नई दिल्ली । विधि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट ( क्लैट ) 23 जुलाई को आयोजित किया जाएगा । 2 घंटे की यह परीक्षा ऑफलाइन होगी । परीक्षा में कोविड नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा । 

निर्वाचन में लापरवाही एडीएम निलंबित

  चंदौली । निर्वाचन कार्य में लापरवाही के आरोप में शासन ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है । नियामताबाद ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्यों को प्रतीक चिह्न आवंटन समेत अंतिम सूची जारी करने में तमाम तरह की गड़बड़ियां सामने आई थीं । इसकी शिकायत मिलने पर शासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए उक्त कार्रवाई की है । वहीं मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल को पूरे प्रकरण की जांच का निर्देश दिया है । 

किशोरी को अगवा कर किया दुष्कर्म

मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के एक गांव में मां के साथ पशुओं के लिए चारा लेने गई अनुसूचित जाति की किशोरी को अगवा कर दूसरे वर्ग के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया । रविवार शाम की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । सिखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अनुसूचित जाति की 15 वर्षीय किशोरी रविवार शाम अपनी मां के साथ खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी , जहां से वह संदिग्ध हालात में लापता हो गई । मां उसकी तलाश करने के बाद घर लौटी और परिजनों को इसकी जानकारी दी । परिजन किशोरी की तलाश कर ही रहे थे कि वह बदहवास हालत में घर लौट आई । किशोरी ने गांव के ही युवक पर अगवा करने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया । 

लक्षण नहीं दिखा तो क्या वैक्सीन बेअसर है?

 कई लोगों के मन में एक सवाल है कि अगर पहली या दूसरी किसी भी डोज के बाद उन्हे थकान, बुखार जैसी कोई परेशानी नहीं हुई, तो क्या उनके इम्यून सिस्टम ने वेक्सीन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी? ऐसे में क्या वैक्सीन से उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ ? यह सोच गलत है कोई दिक्कत ना होने का यह अर्थ कतई नहीं है कि वैक्सीन बेअसर हो गई। वैक्सीन लगने के बाद वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनाना इम्यून सिस्टम के काम का दूसरा भाग है। कोई अस्थयी साइड इफेक्ट हो या ना हो , इम्यून सिस्टम एंटीबॉडी बनाने का काम  बखूबी करता है।    

बायोइन्नोवेशन शोध संस्थान के साथ एमिटी का समझौता

नोएडा। छात्रों को शोध के लिए प्रोत्साहित करते हुए एमिटी विश्वविद्यालय में प्रेरणा बायोइन्नोवेशन रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के मध्य वर्चुअल समझौता पत्र हस्ताक्षर समारोह का आयोजन हुआ।  एसोसिएशन आफ बायोटेक्नोलॉजी इंटरप्राइजेज अध्यक्ष सीएम कृष्ण प्रेरणा बायोइन्नोवेशन रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड अध्यक्ष एवं सीईओ दीपक बरोट, एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश की वॉइस चांसलर डॉक्टर बलविंदर शुक्ला और एमिटी साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. डब्ल्यू एल्बम मूर्ति मौजूद थे।  

मिर्जापुर में बैंक से 50 लाख रुपये लेकर उचक्का फरार

 मिर्जापुर । बदली कटरा क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक से मंगलवार की दोपहर पौने दो बजे 50 लाख रुपये से भरा बैग लेकर एक युवक दो साथियों के साथ फरार हो गया । बंधन बैंक के ये रुपये एक कंपनी का कर्मचारी बैंक में जमा करने आया था । सूचना पर एएसपी सिटी पहुंचे और जांच शुरू कर दी । लखनऊ की रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बैंक और अन्य संस्थानों का पैसा बैंकों में जमा करती है । कंपनी की टीम में चालक , गार्ड और कस्टोडियन शामिल हैं । मंगलवार को कस्टोडियन एलआईसी रामबाग से 31 लाख , एलआईसी विंध्याचल से 25 लाख और बंधन बैंक से 50 लाख रुपये तीन बैगों में लेकर कैश वैन से दोपहर लगभग पौने दो बजे एक्सिस बैंक पहुंचा । इसी दौरान एक युवक बंधन बैंक के 50 लाख रुपये से भरा बैग लेकर भाग गया । कुछ देर बाद सूर्यजीत को इसका पता चला तो शोर मचाते हुए वह बैंक के बाहर आया ।

दोस्त की पांच वर्षीय बेटी से किया दुष्कर्म , गिरफ्तार

बल्लभगढ़ । दोस्त की पांच वर्षीय बेटी से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपी कपिल ने सोमवार देर रात इस घटना को अंजाम दिया था । वह बच्ची को अपने साथ गाड़ी में घुमाने के बहाने लेकर गया था । दुष्कर्म करने के बाद छोड़ पुलिस आरोपी को मात्र 24 घंटे में ही दबोचा । आरोपी कपिल । महिला थाना प्रभारी नेहा राठी ने बताया कि कपिल का लड़की के घर आना जाना है । वह उसके पिता का दोस्त है । सोमवार रात को लाइट नहीं आ रही थी । बच्ची का पिता लाइट ठीक कराने गया था । रात वापस आया । धर करीब ग्यारह बजे आरोपी उसके घर आया और कहा कि वह बच्ची को गाड़ी में घुमा कर ले आएगा , ताकि वह लाइट आने तक परेशान न हो । वह अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गया और दुष्कर्म किया ।

परिवार को आत्महत्या कि लिए मजबूर करने वाला सूदखोर गिरफ्तार

 शाहजहांपुर । दवा कारोबारी दंपती को दो बच्चों समेत आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी सूदखोर अविनाश को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने उसे अल्हागंज थाना क्षेत्र के हुल्लापुर चौराहे से मंगलवार शाम चार बजे पकड़ा । सात जून की दोपहर चौक कोतवाली क्षेत्र के कच्चा कटरा मोहल्ले में रहने वाले दवा कारोबारी अखिलेश गुप्ता ( 42 ) ने पत्नी रेशू ( 40 ) , बेटे शिवांग ( 12 ) और छह साल की बेटी अर्चिता के साथ नवनिर्मित मकान में फंदे से लटक कर जान दे दी थी । अखिलेश के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने अपने परिवार की मौत का जिम्मेदार कांट थानाक्षेत्र के मोहल्ले मरहइया के रहने वाले अविनाश वाजपेयी को बताया था । सुसाइड नोट के मुताबिक अविनाश से उसने उधार 12 लाख रुपये लिए थे जिसके 37 लाख रुपये देने के बावजूद 70 लाख रुपये वह मांग रहा था । 

भाजपा नेता स्वपन दासगुप्ता समेत चार बने राज्यसभा सांसद

 नई दिल्ली । भाजपा नेता स्वपन दासगुप्ता , वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी समेत चार लोगों ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली है । इनके अलावा पत्रकार जॉन ब्रिटास व माकपा नेता वी शिवदासन ने भी शपथ ली । ब्रिटास व शिवदासन नवनिर्वाचित सदस्य हैं जबकि जेठमलानी मनोनीत हैं । दासगुप्ता राज्यसभा के पुनः मनोनीत सदस्य हैं । 

फिर तालमेल बढ़ाना चाहती है शिवसेना

छत्रपति शिवाजी महाराज के 13 वें वंशज भाजपा सांसद उदयनराजे भोसले ने इस मुलाकात को अलग तूल दे दिया है । उन्होंने कहा , शिवसेना फिर से भाजपा से तालमेल बढ़ाना चाहती है । इसी मकसद से उद्धव ठाकरे दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलने गए थे । वहीं , अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा ने कहा , उद्धव ठाकरे को प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का अवसर चाहिए था , इसलिए वह कुछ मुद्दे लेकर दिल्ली आए और प्रधानमंत्री से मिले ।

बैंकों को नोटबंदी दौर की सीसीटीवी फुटेज संभाल कर रखने के निर्देश

मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से कहा है कि वह नोटबंदी के समय 8 नवंबर , 2016 से दिसंबर तक की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को संभाल कर रखें । आरबीआई ने कहा है कि अगले आदेश तक फुटेज को सुरक्षित रखा जाए , ताकि उस दौरान अवैध गतिविधि में लिप्त लोगों के खिलाफ एजेंसियां कार्रवाई कर सकें । मोदी सरकार ने काले धन पर अंकुश लगाने और आतंकी फंडिंग रोकने के लिए 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद कर दिया था । तब सरकार ने चलन से बाहर हो चुके नोट को बदलने का लोगों को अवसर दिया था और देश भरे में बैंक की शाखाओं में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था ।

संयुक्त राष्ट्र आर्थिक सामाजिक परिषद का सदस्य बना भारत

भारत को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक - सामाजिक परिषद ( ईसीओएसओसी ) में 2022 24 की अवधि के लिए चुना गया है । यूएन में भारतीय राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने शुक्रिया कहा परिषद संयुक्त राष्ट्र विकास प्रणाली का केंद्र है , जो दुनिया के सामूहिक कार्यों को बढ़ावा देने के मकसद से लोगों व मुद्दों को साथ लेकर चलता है ।

सरकारी दफ्तरों में 50 फीसद कार्मिकों की उपस्थिति जरूरी

लखनऊ : प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी हद तक नियंत्रित होने पर राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालयों में अब स्वीकृत जनशक्ति के सापेक्ष 50 प्रतिशत कार्मिक उपस्थित रहेंगे । शेष 50 प्रतिशत कार्मिक घर से ही काम करेंगे । अब अनु सचिव और उनसे उच्च स्तर के अधिकारी भी कार्यालय में मौजूद रहेंगे । मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी द्वारा इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया गया है । बीती सात मई को कार्मिक विभाग ने शासनादेश जारी कर स्वीकृत जनशक्ति के सापेक्ष 50 फीसद कार्मिकों के कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया था ।

नवनीत कौर राणा की .लोकसभा सदस्यता संकट में

 मूबई : महाराष्ट्र की अमरावती लोस सीट से निर्दलीय चुनी गई नवनीत कौर राणा की सदस्यता परखतरा मंडराने लगा है । बांबे हाई कोर्ट ने उनका जाति प्रमाणपत्र निरस्त करदो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है । इसी प्रमाण पत्र पर उन्होंने चुनाव लड़ा था । 

78 दिन के बाद सबसे कम संक्रमित , एक की मौत

नोएडा । जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार घट रहा है । मंगलवार को सिर्फ 20 लोग की कोरोना से संक्रमित जबकि 99 लोग ठीक हो गए । हालांकि , एक व्यक्ति की मौत हो गई । अब तक 462 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं । इस बीमारी से मृत्यु का प्रतिशत 0.7 है । 324 सक्रिय केस हैं जो 0.6 प्रतिशत है । वहीं , ठीक होने वालों का प्रतिशत 98.6 है । जिले में अब तक 62007 लोग ठीक हो गए हैं । जिले में संक्रमण की रफ्तार अप्रैल मई में बेहद तेजी से आगे बढ़ी थी । 31 मार्च के कोरोना के 27 मामले सामने आए थे । इस साल कोरोना के 20 से कम मामले 23 मार्च को 15 थे । अब 78 दिन बाद 20 नए मामले सामने आए हैं । कोविड अस्पतालों में भी 90 प्रतिशत से अधिक बेड खाली हो चुके हैं । अब तक कुल 62793 केस दर्ज किए गए हैं ।

परिवहन विभाग की वेबसाइट हैंग

नोएडा । परिवहन विभाग की वेबसाइट हैंग होने के कारण लोग डीएल के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं । वहीं , लोगों के स्लॉट भी बुक नहीं हो पा रहे हैं । दरअसल , दो दिन से परिवहन विभाग की वेबसाइट हैंग है । इस कारण डीएल के लिए लोग आवेदन नहीं कर पा रहे हैं । नोएडा के सेक्टर -5 निवासी विपिन ने बताया उन्हें 4 माह पहले डीएल बनवाने के लिए स्लॉट मिला था , लेकिन लॉकडाउन की वजह से निरस्त कर दिया गया । अब वेबसाइट हैंग होने के कारण स्लॉट नहीं बुक कर पा रहे हैं । वहीं , शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें लर्निंग डीएल बनवाना है । लेकिन , कई दिन से परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन नहीं हो पा रहा है । इस संबंध में अधिकारियों से बात की तो उन्होंने तकनीकी समस्या बताई है । 

युवती की मौत के बाद दर्ज़ हुआ सामूहिक दुष्कर्म का केस

 प्रयागराज। स्वरूपरानी नेहरू ( एसआरएन ) अस्पताल के कतिपय डाक्टरों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती की मंगलवार सुबह मौत हो गई । इसके बाद बैकफुट पर आई पुलिस ने जहां आननफानन एफआइआर दर्ज कर ली , वहीं इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा , सिंह समेत तमाम महिलाएं सीएमओ को निलंबित करने सहित तमाम मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गईं । तनाव के मद्देनजर दिन भर अस्पताल में फोर्स मुस्तैद रही ।

मेरठ में छेडछाड से आहत किशोरी ने की आत्महत्या

मेरठ : पल्लवपुरम में छेड़छाड़ से परेशान किशोरी ने मंगलवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली । युवती एक महीने से पड़ोसी मनचलों से परेशान थी । मृतका संप्रदाय विशेष की है , जबकि आरोपित युवक अनुसूचित जाति के हैं । पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हए हंगामा किया गया ।  

तमिलनाडु में 56 हाथियों की कोरोना जांच कराई गई

कोयंबटूर : कोयंबटूर और नीलगिरी जिलों में स्थित दो कैंपों में 56 हाथियों के स्वाब की जांच की गई । चेन्नई के एक चिड़िया घर में कोरोना वायरस से शेरनी की मौत और नौ अन्य के पाजिटिव पाए जाने के एक दिन बाद यह कदम उठाया गया है । प्रक्रिया की निगरानी करने के लिए वन मंत्री के . रामचंद्रन कोयंबटूर जिले में टापस्लिप में स्थित कोझिकमुदी कैंप में खुद मौजूद थे ।

कोरोना संक्रमित मां के पिलाने से नवजात दूध को खतरा नहीं

पटनाः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) , पटना के शिशु विभाग के शोध में पता चला है कि कोरोना संक्रमित मां कुछ एहतियात के साथ दूध पिलाती है तो नवजात को किसी तरह का खतरा नहीं है । संस्थान के डाक्टरों की निगरानी में 51 संक्रमित माताओं ने नवजात को स्तनपान कराया । इसके बाद नवजात की कोरोना जांच हुई , जिसमें दो को छोड़ सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई । एक की जन्म के कुछ देर बाद ही सांस लेने में परेशानी होने पर मौत हो गई , जबकि दूसरा चार दिन बाद नेगेटिव हो गया । रिसर्च को ब्रिटिश मेडिकल जर्नल पीडियाट्रिक्स ओपेन ने भी प्रकाशित किया है । पटना एम्स के शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो . ( डा. ) लोकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में मुख्य अनुसंधानक डा. अरुण प्रसाद , डा. प्रदीप कुमार , डा. भवेश कांत चौधरी , डा. विनोद पति व डा. मोनिका अनंत ने शोध किया है । डा. लोकेश ने बताया कि डब्ल्यूएचओं ने दूध पिलाने की गाइडलाइन जारी की थी , लेकिन इसमें थोड़ा खतरा बताया गया था ।

मुफ्त टीके और राशन पर 1.45 लाख करोड़ रुपये होंगे खर्च

 नई दिल्ली : कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित लोगों को मुफ्त राशन देने और निःशुल्क टीका लगाने पर सरकार को 1.45 लाख करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे ।  सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के बजट में टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था । अब प्रधानमंत्री की सभी को मुफ्त टीका देने की घोषणा के बाद इस मद में 45,000 से 50,000 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है । सरकार नवंबर तक लगभग 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त राशन देगी । इसमें सरकार को 1.10 लाख करोड़ से 1.30 लाख करोड़ तक खर्च करना पड़ेगा ।

वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त

नोएडा। यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । यातायात पुलिस ने पांच वाहन चालकों के लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित कर दिए हैं । डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ।

इटावा : 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड , सीओ सिटी को भी हटाया गया

इटावा / औरैया । जिला बदर व गैंगस्टर , औरैया युवजन सभा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के जुलूस निकालने के मामले में इटावा और औरैया के दो इंस्पेक्टर , तीन दरोगा और तीन सिपाहियों को सोमवार को निलंबित कर दिया गया । इटावा के सीओ सिटी को भी हटा दिया गया है । इटावा जेल से छूटने के बाद जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र ने शनिवार को 200 से अधिक वाहनों के साथ हाईवे पर जुलूस निकाला था । सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इटावा की सिविल लाइन थाना पुलिस ने धर्मेंद्र समेत करीब 200 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी । इटावा के एसएसपी डॉ . बृजेश कुमार सिंह ने रविवार को जेल चौकी प्रभारी को हटा दिया था । एसपी सिटी की जांच के आधार पर सोमवार को सिविल लाइन थाना प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय , एलआईयू प्रभारी पुनीत कुमार शर्मा , बकेवर थाने के महेवा चौकी प्रभारी विष्णुकांत तिवारी , ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल योगेश कुमार , कांस्टेबल अजय कुमार और बृजपाल सिंह को निलंबित कर दिया गया ।

घराती और बराती में मारपीट , दुल्हन बोली नहीं करेंगे शादी

बलिया । मनियर थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव स्थित शादी समारोह में शराब पीकर हुए बवाल एवं बराती - घराती पक्ष में मारपीट के बाद दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया । दोनों पक्षों के बीच पंचायत के बाद भी दुल्हन नहीं मानी और बरात बैरंग लौट गई । मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को शादी थी । बरात आई थी । समस्त कार्यक्रम दिन में ही आयोजित थे । बताया जाता कि द्वारपूजा के बाद गुरहथी के दौरान लड़कियों से छींटाकशी को लेकर घरात व बराती पक्ष में मारपीट हो गई । चर्चा कि बराती पक्ष के लोगों के साथ दूल्हा भी शराब के नशे में था । 

कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 208 पहुंची

नोएडाः जिले में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 208 पहुंच गई है । कंटेनमेंट जोन में सेक्टर 62 , 12 , 77 , 78 , 61 , 76 , 22 , 44 , 31 , 30 , h , 27 , 45 , 75 , 51 व ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा दो , अल्फा दो , डेल्टा एक , गामा एक , जीटा एक , चाई , बीटा एक , स्वर्ण नगरी , गांव कुलेसरा , सूरजपुर , खेड़ी , रन्हेरा , डाबरा आदि क्षेत्र शामिल हैं । कंटेनमेंट जोन में कोई छूट नहीं रहेगी । पूर्व की तरह बंदिशें लागू रहेंगी ।

34 नए संक्रमित मिले , 216 लीग ठीक होकर घर पहंचे

नोएडा । कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी हो गई है । बीते 24 घंटे में जिले में 34 नए मामले सामने आए हैं । वहीं , एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई । अब सक्रिय केस की संख्या 400 रह गई है । जबकि , 216 लोगों ने संक्रमण को मात दी है । इन आंकड़ों से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राहत मिली है । सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार , जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 62308 हो चुका है । वहीं , 61908 लोग स्वस्थ हो चुके हैं । वहीं , अब तक 460 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है ।

जिले में 69 केंद्रों पर 10469 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

 नोएडा । जनपद में सोमवार को 69 केंद्रों पर 10469 लोगों ने टीकाकरण कराया । इनमें से 60 साल से अधिक उम्र के 720 लोगों ने पहली और 48 लोगों ने दूसरी डोज ली जबकि 45 से 59 साल तक के 2692 लोगों को पहली व 153 लोगों को दूसरी डोज लगवाई । 18 से 44 साल के 6840 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई । जिला टीकाकरण अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया निजी अस्पतालों द्वारा लगभग 12000 को हर रोज वैक्सीन लगाई जा रही है । इस लिहाज से जिले में हर रोज करीब 22000 लोगों को टीका लगाया जा रहा है । 

सेक्टर -18 में निशुल्क पार्किंग की मांग

नोएडा । सेक्टर -18 मार्केट के दुकानदारों ने प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी को पत्र लिखकर पार्किंग शुल्क माफ करने की मांग की है । उनका मा कहना है कि पिछले वर्ष कोरोना की पहली लहर में काम प्रभावित रहा था । दूसरी लहर में भी काम नहीं कर पाए हैं । व्यापारियों की हालत दयनीय है । ऐसे में सेक्टर -18 की पार्किंग को इस बार भी निशुल्क किया जाए । उनका कहना है कि महामारी की आशंका को देखते हुए ग्राहक बाजार से दूर हैं । ऐसे में पार्किंग शुल्क न लिया जाए और क्रेन से कार्रवाई नहीं की जाए ।

वाहन चोर गिरफ्तार दो बाइक बरामद

 नोएडा । सेक्टर -39 कोतवाली पुलिस ने सोमवार को सदरपुर के सोम बाजार से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है । उनसे चोरी की दो बाइक और मास्टर चाबी बरामद की है । कोतवाली प्रभारी आजाद सिंह तोमर ने बताया कि सोमवार को एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि सोम बाजार में दो युवक बाइक पर संदिग्ध रूप में घूम रहे हैं । पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया । आरोपियों की पहचान रवि इंक्लेव , नया गांव थाना फेज -2 निवासी पिंकू और रवि के रूप में हुई है । रवि मूल रूप से चूनावाली , जिला मैनपुरी का निवासी है । सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी करने की बात कबूल की । 

देह व्यापार मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

 ग्रेटर नोएडा । बीटा -2 थाना पुलिस ने देह व्यापार मामले में फरार चल रहे आरोपी को रविवार रात बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है । थाना प्रभारी रामेश्वर ने बताया कि आरोपी गुलावठी बुलंदशहर निवासी कुलदीप को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है । 

पाकिस्तान में टीका नहीं तो वेतन नहीं

 इस्लामाबाद । पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सरकारी कर्मियों को कोविड -19 का टीका न लगवाने पर वेतन नहीं मिलेगा । सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह की अध्यक्षता में कोविड -19 पर प्रांतीय कार्यदल की बैठक के दौरान यह आदेश पारित किया गया ।  

बिना मास्क वाले 300 लोगों का चालान

दादरी : दादरी रेलवे रोड व जीटी रोड पर अभियान के दौरान सब्जी मंडी में बिना मास्क वाले 300 लोगों के पुलिस ने चालान किए । प्रति चालान 100 रुपये वसूले गए है । दादरी कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लोग कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन कर रहे है । वहीं धारा 144 का उल्लंघन में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया । उनको कोतवाली से जमानत देकर छोड़ दिया गया है ।   

एयरपोर्ट पर 3 करोड़ के आईफोन पकड़े

नई दिल्ली । कस्टम अधिकारियों ने दिल्ली हवाईअड्डे पर तीन करोड़ से ज्यादा कीमत के 367 आईफोन जब्त किए हैं । अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि कुरियर टर्मिनल से ये महंगे फोन जब्त किए गए हैं । उन्होंने बताया कि घरेलू इस्तेमाल के सामान के नाम पर ये आईफोन आठ कुरियर पार्सल में छुपा कर रियाध से लाए गए थे । इसमें 154 आईफोन 12 प्रो , 12 प्रो मैक्स , एक 11 प्रो और 200 आईफोन एक्सएस मॉडल के हैं ।