UP के 3 मंत्रियों समेत इन बड़े नेताओं की हो चुकी Covid-19 से मौत
नई दिल्ली: पिछले सवा-डेढ़ सालों में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से कई बड़ी राजनातिक हस्तियों की जान जा चुकी है. इनमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी शामिल हैं. इस महामारी की सबसे ज्यादा मार उत्तर प्रदेश पर पड़ी है, जहां सालभर के अंदर योगी आदित्यनाथ सरकार के तीन-तीन मंत्रियों की मौत हो चुकी है. इसी महीने 18 मई को राज्य के बाढ़ नियंत्रण और राजस्व राज्य मंत्री विजय कश्यप की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई. वे 56 साल के थे और गुड़गाँव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. कश्यप आरएसएस की करीबी थी. मुजफ्फरनगर के चरथावल विधान सभा सीट से विधायक थे. 2019 में योगी आदित्यनाथ ने उन्हें अपनी कैबिनेट में शामिल किया था.
कश्यप से पहले योगी सरकार के मंत्री चेतन चौहान कमला रानी वरुण की भी पिछले साल (20202) मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है. चौहान क्रिकेटर से राजनेता बने थे. वो 1983 में क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. योगी सरकार में वो सैनिक कल्याण, होमगार्ड्स, प्रांतीय रक्षक दल और नागरिक सुरक्षा मंत्री थे.
टिप्पणियाँ