कोरोना कर्फ्यू में घूम रहे वृद्ध को पुलिस ने पीटा
बुलंदशहर । चौधरीवाड़ा नई बस्ती मैं कोरोना कर्ण्य के बावजूद लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई । पुलिस कार्रवाई के दौरान मारपीट में वृद्ध । सगीर ( 80 ) के घायल होने पर लोगों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा काटा । लोगों ने नगर हाईवे को जाम करने का भी प्रयास किया । इधर , कोतवाल जयकरण सिंह ने बताया कि पुलिस कयूं का पालन कराने मौके पर पहुंची थी । इस बीच पुलिस को देख लोगों में भगदड़ मच गयी । भगदड़ में वृद्ध सगीर घायल हो गया ।
टिप्पणियाँ