पर नहीं सुधर रहा पाक , रहेगी सुरक्षा सहायता
पाक ने कहा , नहीं दी अमेरिका को सैन्य अड्डे की अनुमति
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कहा है कि उसने अफगानिस्तान के मुद्दे पर अमेरिकी सेना के देश में रहने या सैन्य अड्डे के संबंध में कोई अनुमति नहीं दी है । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि न तो पाकिस्तान में कोई सैन्य अड्डा या सेना की उपस्थिति है और न ही कोई विचार किया गया है । प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान-अमेरिका में 2001 में समझौता हुआ था । उनका यह बयान पेंटागन के अधिकारी के बयान के बाद आया है , जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान ने अमेरिकी सेना को अपने हवाई -क्षेत्र और जमीन का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है ।
टिप्पणियाँ