वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र पर हमलावर केजरीवाल सरकार
दिल्ली में वैक्सीनेशन को लेकर केजरीवाल सरकार केंद्र पर हमलावर रही है। खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि केंद्र से अपनी नाकामी छिपाने के लिए वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी राज्यों पर डाल दी है। वहीं, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि केंद्र कोरोना वैक्सीन की सप्लाई को लेकर अड़ियल बर्ताव कर रहा है। उन्होंने केंद्र को घेरते हुए सवाल सवाल करते हुए पूछा कि कैसे प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन मिल रही है, जबकि राज्यों के पास इसकी कमी है।
टिप्पणियाँ