'अभियंताओं का उत्पीड़न कर रहे प्रशासनिक अधिकारी'
लखनऊ । उप्र . इंजीनियर्स एसोसिएशन ने राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन किया है । एसोसिएशन के महासचिव आशीष यादव ने कहा कि अभियंता अपने दायित्वों के अतिरिक्त कोरोना महामारी की रोकथाम , उससे बचाव व चुनाव की ड्यूटी का निर्वहन करते समय संक्रमित भी हुए हैं । इसमें कई की कोरोना से मौत भी हुई है । लेकिन प्रशासनिक अधिकारी लगातार अभियंताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं । इससे अभियंताओं में रोष है । एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरजीत सिंह निरंजन ने कहा कि पूर्व में जारी शासनादेश में व्यवस्था है कि सरकारी सेवकों के मान्यता प्राप्त सेवा संघों के अध्यक्ष व सचिव के स्थानांतरण संगठन में पद धारित करने की तिथि से 2 वर्ष तक न किए जाएं । इनमें जिला शाखाओं के अध्यक्ष और सचिव भी शामिल हैं ।
टिप्पणियाँ