बेतिया: पेट्रोल लेने आए ग्राहक के साथ मारपीट
बेतिया में पेट्रोल लेने आए ग्राहक के साथ पंपकर्मी द्वारा मारपीट किए जाने के बाद जमकर बवाल हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया तो वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो पेट्रोल पंप का घेराव किया.
घटना बेतिया गोपालगंज पथ पर नौतन थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा स्थित पेट्रोल पंप की है. यहां पेट्रोल भरवाने गए युवक को पेट्रोल चोरी करने का विरोध करने पर पंप कर्मी द्वारा मारपीट कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मच्छरगावा पेट्रोल पंप पर जमकर बवाल किया और कर्रवाई करने की मांग पर घंटों अड़े रहे.
टिप्पणियाँ