मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें, महामारी आई तो सब केंद्र पर डाल दिया
मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की। खासतौर से दिल्ली में वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई दी। हालांकि, ये मौका भी सियासी आरोपों-प्रत्यारोपों से अछूता नहीं रहा। नड्डा ने आए दिन केंद्र के सामने कोई न कोई शिकायत करने वाली दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम किसी का नाम नहीं ले रहे, लेकिन कुछ लोग जो मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करते थे, उन्होंने महामारी आने पर सबकुछ केंद्र पर डाल दिया।
टिप्पणियाँ