पेट्रोल-डीजल पर भारी टैक्स से निकल रहा जनता का तेल: तरुण भारद्वाज
हमारे देश में पेट्रोल-डीजल महंगा नहीं है लेकिन सरकार के टैक्स लगाने के बाद ये बहुत महंगा हो जाता है। यह कहना है कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तरुण भारद्वाज का। हमारे देश में पेट्रोल-डीजल का बेस प्राइस तो अभी 33 रुपए के करीब ही है। लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें इस पर टैक्स लगाकर इसे 100 रुपए पर पहुंचा देती हैं। इस पर केंद्र सरकार 33 रुपए एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है। इसके बाद राज्य सरकारें इस पर अपने हिसाब से वैट और सेस वसूलती हैं, जिसके बाद इनका दाम बेस प्राइज से 3 गुना तक बढ़ गया है। ऐसे में बिना टैक्स में राहत दिए पेट्रोल के दाम कम कर पाना मुमकिन नहीं है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी बीजेपी सरकार देशवासिओ को दोनों हाथो से लूटने का काम कर रही है। एक तरफ तो कोरोना की मार से देशवासी परेशान उपर से केंद्र सरकार पेट्रोल व् डीजल के दामों में वृद्धि कर जनता को लूटने का काम कर रही है।
टिप्पणियाँ