कोविड से तबाह हुई इकोनॉमी को बचाने के लिए नोट छापने की आवश्यकता
देश के टॉप बैंकर्स में शुमार और कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक ने कोविड से तबाह हुई अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए सलाह दी है। उदय कोटक ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए सरकार को नोट छापने की आवश्यकता है।
कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के प्रेसीडेंट उदय कोटक ने कहा कि सरकार को मदद का दायरा बढ़ाने की आवश्यकता है। एक तो सरकार को सबसे निचले स्तर के लोगों की मदद करनी चाहिए। दूसरा कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित सेक्टर्स से जुड़े लोगों की नौकरियों को बचाना चाहिए। एनडीटीवी से बातचीत में कोटक ने कहा कि मेरे विचार से अब समय आ गया है जब सरकार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मदद से बैलेंस शीट का विस्तार करना चाहिए। अगर अब यह नहीं किया तो कब करेंगे?
टिप्पणियाँ