कोरोना योद्धाओं को दी श्रद्धांजलि
गाजियाबाद। इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लॉय फेडरेशन के आह्वान पर कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में कोरोना संक्रमण से मरने वालों को श्रद्धांजलि दी गई। अलग-अलग कार्यालयों एवं अस्पताल में दिवंगत कोरोना योद्धा एवं फ्रंटलाइन वारियर्स को याद करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।सोमवार को कार्यक्रम में परिषद के मंत्री राजकुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं रोडवेज में चार-चार लोग और नगर निगम में 19 कर्मचारी कोरोना की भेंट चढ़ गए थे। परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि मृतकों के परिजनों को पचास लाख रुपये की आर्थिक मदद और एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन एमएमजी अस्पताल, नगर निगम मुख्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, सेतु निगम कार्यालय, रोडवेज कार्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया। सभा में रोडवेज परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष गुलजार अहमद, नगर निगम कर्मचारी संघ के नैन सिंह, जिला डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ के एसपी वर्मा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के हेमकरण नागर, राजकीय नर्सेज संघ की अध्यक्ष हिना विक्टर, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के चौधरी सुधीर सिंह सहित अन्य श्रद्धांजलि दी।
टिप्पणियाँ