अलीगढ़: मरने वालों की संख्या 83 हुई
अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड से मरने वालों की संख्या 83 हो गई है। लगातार तीसरे दिन रविवार को 20 लोगों ने जान गंवाई। इनमें शहरी इलाके के 6 लोग शामिल थे। करीब 20 से ज्यादा लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इनका जिले के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
सबसे चिंता की बात ये है कि शहरी इलाके में जिन 6 लोगों की मौत हुई है, इन लोगों ने रविवार को ही शराब पी थी। मतलब साफ है कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद बाजार में जहरीली शराब खुलेआम बिक रही है। लोग मर रहे हैं और DM चंद्रभूषण सिंह और SSP कलानिधि नैथानी मृतकों के आंकड़ों को छिपाने में जुटे हुए हैं। CMO के मुताबिक, अब तक 71 लोगों के शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है। इनमें 25 लोगों की मौत ही जहरीली शराब से हुई है। बाकी जिन लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे हैं वो सभी संदिग्ध हैं। उनका विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। उसकी जांच से पता चल पाएगा कि इनकी मौतें कैसे हुई हैं।
टिप्पणियाँ