708 ने कोरोना को हराया , 150 संक्रमित
ग्रेटर नोएडा । जिले में बुधवार को 150 नए संक्रमित मरीज मिले हैं । वहीं , 708 लोगों ने कोरोना को हरा दिया । नए संक्रमितों के मामलों में प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर पांचवें स्थान पर है । अच्छी बात ये रही कि बीमारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा नए संक्रमित मरीजों से 4 गुना से भी अधिक रहा है । वहीं , 5 लोगों की मौत हुई है । अब जिले में मरने वालों का आंकड़ा 428 हो गया है । तीन दिनों से नए मरीजों का आंकड़ा कम आ रहा था । 23 अप्रैल को 146 , 24 अप्रैल को 69 मरीज मिले थे , लेकिन 25 अप्रैल को आंकड़ा 137 तक पहुंच गया । इसके बाद 26 मई को आंकड़ा 150 हो गया है । वहीं , प्रदेश सरकार की रिपोर्ट के अनुसार , कुल संक्रमितों की संख्या 61,983 हो गई है । इनमें से 59,157 लोग ठीक हो चुके हैं । वहीं , 2398 सक्रिय मरीज हैं ।
टिप्पणियाँ