दूसरी लहर में 630 कोरोना योद्धा हुए संक्रमित
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में हर वर्ग संक्रमण की चपेट में आया। इस बार इलाज करने वाले कोरोना योद्धा भी संक्रमण की जद से बच नहीं पाए। जिले में 245 कोरोना योद्धा संक्रमित हुए। इनमें से अधिकांश दोनों टीका लगवा चुके थे। पिछली लहर में अप्रैल व मई में सिर्फ सात स्टाफ संक्रमित हुए थे। उन संक्रमितों में दो डॉक्टर, तीन स्टाफ नर्स एवं दो लैब टेक्नीशियन थे। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से मई का महीना सबसे अधिक भयावह रहा। क्योंकि सबसे अधिक संक्रमित और मौतें इसी महीने में र्हुइं। अस्पतालों में इलाज न मिलने से परेशानी इसी महीने में हुई। मई के अंतिम सप्ताह में राहत भी मिली कि संक्रमित मरीजों की संख्या में तेेजी से कमी आई।
टिप्पणियाँ