कोरोना की दूसरी लहर से अप्रैल में घरों की बिक्री 60% कम
कोरोना के भयानक प्रकोप से रियल्टी सेक्टर पर बुरा असर पड़ा है। एडलवाइस रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल में लगातार 5वें महीना घर बिक्री निगेटिव रहा। मार्च के मुकाबले अप्रैल में घरों की बिक्री 60% कम हुई। इस दौरान फ्रेश प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग भी 53% घट गई।
सालाना आधार पर बिक्री और नए प्रोजेक्ट के आंकड़ों में सुधार
राहत की बात यह है कि पिछले साल से बिक्री और लॉन्चिंग के आंकड़े बेहतर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक साल-दर-साल के आधार पर घरों की बिक्री 92% और नए प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग 110% ज्यादा रही। हालांकि, पिछले साल महामारी को रोकने के लिए अप्रैल महीने के दौरान देशव्यापी सख्त लॉकडाउन था, जो इस साल आंशिक है।
टिप्पणियाँ