5G फोन आने से स्मार्टफोन की खरीदी में हुई बढ़त
IDC के वर्ल्डवाइड मोबाइल डिवाइस ट्रैकर्स के रिसर्च मैनेजर एंथोनी स्कार्सेला का कहना है कि साल 2015 के बाद से मार्केट में देखा गया है कि सभी प्रकार की 5G की प्राइस में बढ़त जारी है। वहीं 2021 भी साल-दर-साल सबसे ज्यादा बढ़त के साथ आगे होगा। हालांकि 7.7 प्रतिशत की बढ़त मार्केट को लुभाने वाला बदलाव है।
हमें इस बात का याद रखना चाहिए कि हम सबसे बुरे दौर में भी अच्छा काम कर रहे हैं। 5G के आने 2021 में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन ASPs 27 हजार रुपए जो कि साल दर साल 9.7 प्रतिशत आगे है।
टिप्पणियाँ