पंजाब :53 दिन बाद नए संक्रमित 3 हजार से कम, एक्टिव मरीज 40 हजार से नीचे

 पिछले हफ्ते से कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में बड़ी गिरावट से सूबे को बड़ी राहत मिली है। रविवार को 53 दिन बाद नए संक्रमितों का आंकड़ा 3 हजार से नीचे 2607 रहा। पहले 6 अप्रैल को 2583 नए संक्रमित मिले थे। हालांकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा अभी भी ज्यादा है। रविवार को 127 मरीजों की मौत हुई है।

हालांकि मई महीने में हुई सबसे ज्यादा एक दिनी 229 मौतों के मुकाबले यह आंकड़ा 53% कम है लेकिन अभी भी सूबे में मृत्युदर 2.6% बनी हुई है। यह मृत्युदर पूरे देश में सबसे ज्यादा है। कुल मृतक आंकड़ा 14450 हो गया है। दूसरी बड़ी राहत एक्टिव मरीजों के मामले में है। सूबे में मई में ही एक्टिव मरीजों का ग्राफ एकबारगी 60 हजार के करीब पहुंच गया था, लेकिन रिकवरी रेट 90.5% होने व ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने से एक्टिव मरीज दोबारा 40 हजार से नीचे पहुंच गए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता