किराना कारोबारी की पिकअप से 4.80 लाख रुपये चोरी

गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र में किराने का सामन लेने गए कारोबारी की महिंद्रा पिकअप गाड़ी से चोरों ने चार लाख 80 हजार रुपये निकाल लिए। बैग गाड़ी की सीट पर रखा हुआ था और वह अलग थे। इसी दौरान चोरों ने गाड़ी का गेट खोलकर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जिला गौतमबुद्धनगर के आकलपुर दादरी निवासी फतेह सिंह किराना व्यापारी हैं। उनका बिसरख गांव में किराना स्टोर है। उन्होंने बताया कि वह शनिवार को घंटाघर पर किराने का सामान लेने के आए थे। उनके पास बैग में चार लाख 80 हजार रुपये थे। जिसे उन्होंने पिकअप में ही रखा हुआ था। बताया कि वह पिकअप से उतरकर खड़े हो गए। गाड़ी को लॉक भी नहीं किया। इसी दौरान चोर ने मौका पाकर गाड़ी का गेट खोलकर बैग चोरी कर लिया। उन्होंने थोड़ी देर में जैसे ही पैसे लेने के लिए बैग निकाला तो वहां बैग ही नहीं था। चारों तरफ देखा लेकिन उसका पता नहीं चल सका। पीड़ित ने नगर कोतवाली पहुंचकर रुपये चोरी होने की तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता