चमकौर साहिब में 3 जगह कैंप लगाकर किया वैक्सीनेशन
सिविल सर्जन डॉ. दविंदर कुमार के निर्देशों पर व डॉ. सीपी सिंह सीनियर मेडिकल अफसर चमकौर साहिब की अगुवाई में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गांव खोखर व गांव काईनौर में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण किया गया। इस मौके डॉ. सीपी सिंह ने बताया कि सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 49 व्यक्तियों का, गांव खोखर में 110 और गांव काईनौर में 184 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 से बचने के लिए सावधानियां का पालन किया जाए। सेहत विभाग की तरफ से कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगाकर लोगों को कवर किया जा रहा है। भारत सरकार की नई गाइडलाइन अनुसार पहली डोज के बाद दूसरी डोज तीन महीने के बाद लगाई जाएगी। इस मौके परमिंदर कौर, गुरजिंदर जीत, अमन, मनदीप कौर, रूबी सैनी, अनीता, सीता देवी, निशि, रतन, कुलविंदर कौर, प्रदीप कुमार, लखबीर सिंह, हरविंदर सिंह, बलबीर सिंह आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ