29 लाख स्टूडेंट्स बगैर परीक्षा के पास होंगे
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। इस बार प्रदेश में 10वीं बोर्ड की एग्जाम नहीं होगी। इसलिए 29 लाख छात्र बिना परीक्षा के पास होंगे। वहीं 12वीं की परीक्षा जुलाई के दूसरे हफ्ते में हो सकती है, डेढ़ घंटे में तीन सवाल के सिर्फ जवाब देने होंगे।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते इस बार ऐसा करना पड़ेगा। 2021 में निर्धारित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 10 की बोर्ड एग्जाम को निरस्त करने का निर्णय किया गया है।
टिप्पणियाँ