गांवों में संक्रमण रोकने को 25 लाख घरों में 92 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हुई
चंडीगढ़ पंजाब में कोरोना की दूसरी लहर अब बेशक कमजोर होने लगी है, लेकिन दूसरी लहर ने इस बार ज्यादा चपेट में लिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सूबे के 7 जिलों बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर, संगरूर, नवांशहर, तरनतारन और गुरदासपुर के गांवों में रहने वाले लोगों को कोविड ने बाकी जिलों के गांवों के मुकाबले ज्यादा चपेट में लिया। जिसके बाद सरकार ने गांवों में टेस्टिंग बढ़ाने व कोविड मरीजों की ट्रेसिंग भी तेज कर दी थी। स्वास्थ्य विभाग ने सूबे के गांवों में 25 लाख घरों 92 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पहली लहर के दौरान सूबे में सितंबर में जब कोरोना अपने पीक पर था तब 40.2% केस गांवों में आ रहे थे। जबकि दूसरी लहर के दौरान मई महीने में ही कोविड के कुल केस में से गांवों में 45.3% कोविड केस हो गए थे।
टिप्पणियाँ