अस्पताल में 24 घंटे लगेगा कोरोना का टीका
नोएडा शहर के नामी फेलिक्स अस्पताल में 24X7 चलने वाला ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है। बताया जा रहा है कि यह देश का पहला 24 घंटे चलने वाला वॉक-इन और ड्राइव थ्रू टीकाकरण केंद्र है। गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने शनिवार को इस वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया। डीएम सुहास एलवाई ने इस मौके पर यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य जुलाई के अंत तक प्रत्येक परिवार को टीके की कम से कम पहली खुराक देना है। हमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 16 लाख लोगों को टीका लगाना है। इनमें से 5 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
टिप्पणियाँ