अस्पताल-नर्सिंग होम में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 2 करोड़ तक के लोन
कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) 4.0 का दायरा बढ़ा दिया है। वित्त मंत्रालय ने रविवार को कहा कि अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक या मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए ECLGS स्कीम के तहत 2 करोड़ रुपए तक का लोन मिलेगा। इस लोन को सरकार 100% गारंटी देगी। इस स्कीम के तहत लोन पर ब्याज की दर पर लिमिट तय कर दी गई है। स्कीम के तहत 7.5% से ज्यादा ब्याज नहीं ली जा सकेगी। सरकार के इस कदम से ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
टिप्पणियाँ