15,513 ने ही लगवाए टीके

 नोएडा। कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए टीकाकरण पर जोर है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से ड्राइव थ्रू के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर 29,630 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण के लिए पंजीकरण किया, लेकिन इनमें से 15,513 ने ही टीका लगवाया है। आंकड़ों के अनुसार सिर्फ 61.65 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। स्वास्थ्य विभाग के डॉफ आउट सर्वे में ये बात सामने आई है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि टीका नहीं लगवाने वालों में अधिकतर नर्सिंग स्टूडेंट्स और निजी अस्पताल का स्टाफ है। अब धीरे-धीरे ये सभी वैक्सीन लगवा रहे हैं। जिले में टीकाकरण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। बता दें कि जिले में 29,630 कर्मियों ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 25,161 ने पहली डोज लगवाई थी। इसमें से 15,513 कर्मियों ने दूसरी डोज ली थी। यानी कुल रजिस्ट्रेशन में से 4,469 कर्मी पहली डोज भी लगवाने नहीं गए। वहीं, 9,648 कर्मी दूसरी डोज लेने नहीं पहुंचे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता