137 नए कोरोना संक्रमित मिले , 5 लोगों की मौत
नोएडा । जिल में मंगलवार को नए कोरोना संक्रमितों की संख्या सोमवार की तुलना में बढ़ गई । स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले भर में 137 नए मरीज सामने आए हैं , वहीं पांच लोगों की मौत हो गई । जबकि सोमवार और रविवार को जहां मौतें सिर्फ तीन थीं । वहीं , सोमवार को 69 नए मामले ही सामने आए थे । रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना से 910 लोग ठीक हुए हैं । इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 58467 हो गई है , जबकि 425 लोग जान गंवा चुके हैं । वहीं जिले में सक्त्रिस्य मरीजों की संख्या 2953 है ।
टिप्पणियाँ