राजस्थान में पेट्रोल 105 रुपए पर पहुंचा
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी कर बुरा हाल है। इस महीने में ही आज 14वीं बार इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही राजस्थान में पेट्रोल 105 रुपए प्रति लीटर के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 105.67 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं मध्यप्रदेश के अनूपपुर में भी पेट्रोल 104.35 रुपए बिक रहा है। दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 93.68 और डीजल 29 पैसे महंगा होकर 84.61 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
टिप्पणियाँ