कोरोना के इलाज में जायडस की दवा को मंजूरी
नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जंग में एक राहत को खबर है। दवा नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने फार्मा कंपनी चार्जर कैडिला की दवा वायराफीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इस दवा को वयस्कों में कोरोना सामान्य संक्रमण पर कारगर पाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह दवा 7 दिन में वायरस को खत्म कर देती है। संक्रमण के शुरुआती स्तर पर ही दवा दिए जाने से मरीज की स्थिति गंभीर नहीं होगी। जिससे ऑक्सीजन की जरूरत कम करने में भी मदद मिलेगी। कंपनी का कहना है कि इस दवा एक खुराक मरीजों के इलाज को सुगम बना देगी। इस दवा को अन्य वायरल इंफेक्शन में भी कारगर पाया गया है। कैडिला के एमडी डॉ. शरविल पटेल ने कहा, 'हम ऐसी थेरेपी बनाने में सक्षम हुए हैं, जिससे सही समय पर मरीज को देने से वायरस लोड कम होता है।
टिप्पणियाँ