कोरोना से औरैया के सदर विधायक का निधन
औरैया। सदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक रमेश चंद्र दिवाकर की कोरोना से शुक्रवार तड़के मेरठ मेडिकल कॉलेज का निधन हो गया। वह करीब 1 सप्ताह से बीमार थे। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे। विधान सभा चुनाव 2017 में विधायक निर्वाचित होने से पहले वह जिला अध्यक्ष थे। उनकी सक्रियता वाद जमीनी स्तर पर जनता के प्रति समर्पण को देखते हुए पार्टी ने उन पर भरोसा जताकर चुनाव मैदान में उतारा था। उनके निधन से शोक की लहर है। उनके परिवार में पत्नी लक्ष्मी व दो बेटे और दो बेटियां हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्र के अनुसार उन्होंने मेरठ मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली।
टिप्पणियाँ