कर्फ्यू में रोका तो पुलिस वालों से बदसलूकी
नोएडा। भंगेल के पास पुलिस कर्मियों ने कार सवार युवकों को नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने से रोका तो युवकों ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी कर दी। मंगलवार रात हुई घटना के बाद कोतवाली के फेज-2 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भंगेल के पास चौकी इंचार्ज सौरव कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे। तभी कार सवार पांच लोग वहां आए। चौकी इंचार्ज ने जब नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने की बात कही तो पांचों ने कहा कि वह दुकानदार है और यहीं पर दुकान चलाते हैं। हम अपनी मर्जी से दुकान खोलेंगे और बंद करेंगे। जब पुलिस ने नाइट कर्फ्यू होने का हवाला दिया तो उन्होंने बदसलूकी की।
टिप्पणियाँ