निजी अस्पतालों का होगा ऑक्सीजन ऑडिट : योगी
लखनऊ। ऑक्सीजन के आयोग में पारदर्शिता लाने और अपव्यय रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार निजी अस्पतालों में इसका ऑडिट कराएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अखबारों के संपादकों से वेबीनार के जरिए संवाद करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, हम ऑक्सीजन की मॉनिटरिंग के लिए आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ और आईआईटी बीएचयू के सहयोग से निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन का ऑडिट कराने जा रहे हैं। निजी हो या सरकारी,कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन का आधार नहीं है।
टिप्पणियाँ