दाह संस्कार के लिए इस नंबर पर कराएं रजिस्ट्रेशन
नोएडा। अंतिम निवास स्थान में शव के दाह संस्कार के लिए अब लोगों को लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अंतिम निवास प्रबंधन ने 8448153825 व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। इस पर मैसेज करने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। प्रबंधन की ओर से लोगों को दाह संस्कार के लिए समय दिया जाएगा। निर्धारित समय पर शव का दाह संस्कार कई कर सकेंगे। जिले में कोरोना से रोज कई मौत हो रही हैं। सेक्टर-94 अंतिम निवास में दाह संस्कार के लिए लंबी लाइनें रहती हैं।
टिप्पणियाँ