ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने के नाम पर लूटपाट करने वाले गिरफ्तार
नोएडा। ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने के नाम पर लोगों से लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गाजियाबाद निवासी विशाल और अरुण के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे में मोबाइल, चाकू, घटना में प्रयुक्त कार और लूटे गए 2200 बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी मनीष प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को पुलिस चेकिंग पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ग्लोबल मीडिया हाउस के पास से एक कार में दो संदिग्ध है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। जांच के सामने आया है कि आरोपित ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने के बहाने पीड़ित को अपने पते पर बुलाते थे। इस दौरान पीड़ित को झांसे में लेकर पैसा लेने के बाद फरार हो जाते थे। गिरोह का एक सदस्य पहले से ही कार स्टार्ट करके रखता है। जिससे भागने में आसानी हो।
टिप्पणियाँ