श्मशान घाट में प्लेटफार्म बढ़ाने की मांग
नोएडा। दादरी विधानसभा के पूर्व विधायक सत्यवीर गुर्जर ने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बरोला स्थित श्मशान घाट में प्लेटफार्म बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि संक्रमण से लोगों की मौत हो रही है। अब अन्य रोगों से ग्रस्त लोगों को भी अस्पताल में नहीं देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि बरोला में केवल 3 प्लेटफार्म है और रोज 15 से 20 शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। उन्होंने सीईओ और डीएम से मांग की है कि शमशान घाट में प्लेटफार्म बढ़ाया जाए।
टिप्पणियाँ