मास्क नहीं पहनने पर थाईलैंड के पीएम पर जुर्माना
बैंकॉक। कोरोनावायरस की नई लहर का सामना कर रहे थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयूत चान ओ चा पर मास्क नहीं पहनने के चलते 14,270 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बैंकॉक पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल प्रयूत ने टीका खरीद सलाहकारों के साथ एक बैठक के दौरान मास्क नहीं पहना था। जिसके चलते उन पर यह जुर्माना लगाया गया। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में सोमवार से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। थाई अधिकारी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले लोगों पर 47,610 रुपए तक जुर्माना कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ