सिलेंडर बांटे पर खुद के लिए नहीं कर सके व्यवस्था, उद्यमी की मौत
ग्रेटर नोएडा। जिले में ऑक्सीजन की कमी पर जिला प्रशासन की गुहार पर उद्यमियों ने करीब 600 सिलेंडर की व्यवस्था कर दी लेकिन रविवार को खुद एक उद्यमी की मौत सिलेंडर न मिल पाने के कारण हो गई। यहां तक कि उद्यमी को जिले के अस्पताल में बेड भी नहीं मिल सका। उन्हें हरियाणा के पानीपत ले जाना पड़ा। जहां उनकी मौत हो गई। इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र तिवारी ने बताया कि उनके साथी ब्लिस से इलेक्ट्रॉनिक के मालिक सुशील कुमार डे कोरोना से संक्रमित हो गए थे। जिले के अस्पतालों में उन्हें बेड नहीं मिला। उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम था। सिलेंडर की भी व्यवस्था नहीं हो सकी। कई जगह संपर्क के बाद भी जब मदद नहीं मिली तो उन्हें बुधवार को पानीपत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी शनिवार को मौत हो गई।
टिप्पणियाँ