कोरोना से कवि कुंअर बेचैन का निधन
नोएडा। कोरोना संक्रमण के कारण कवि कुंअर बेचैन का गुरुवार दोपहर 12:21 बजे कैलाश अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें 15 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। सेक्टर-94 स्थित उनके निवास में उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि देने के बाद कवि चेतन आनंद ने बताया कि वीजा नहीं मिलने के कारण उनके बेटे प्रगीत कुमार ऑस्ट्रेलिया से नहीं आ सके। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सांसद डॉ. महेश शर्मा, हास्य कवि शंभू शिखर, कमल आग्नेय, महक, मंजुला, निर्दोष शर्मा मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ