सर्विस सेंटर से कार चोरी
नोएडा। सेक्टर-5 स्थित सर्विस सेंटर से कार चोरी हो गई। पीड़ित ने सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस चोरी का केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है। मुकेश कुमार गोल्फ सिटी सेक्टर-75 में रहते हैं। 31 मार्च को उन्होंने अपनी हुंडई कार सर्विसिंग के लिए सेक्टर-5 स्थित निंबस सर्विस सेंटर पर दी थी। जब वह गाड़ी लेने सेंटर पर गए तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें गाड़ी देने से मना कर दिया। उन्हें गाड़ी चोरी होने की जानकारी दी। पीड़ित का कहना है कि उनके पास गाड़ी जमा करने के दौरान सर्विस सेंटर द्वारा दी गई स्लिप भी है।
टिप्पणियाँ