हिंदी और गुजराती फिल्मों के अभिनेता मिस्त्री का निधन
मुंबई। हिंदी व गुजराती फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अमित मिस्त्री (47) का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने शोर इन द सिटी, बे यार, क्या कहना, एक चालीस की लास्ट लोकल, 99, यमला पगला दीवाना, ए जेंटलमैन जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। अंधेरी स्थित आवास पर वह अपनी मां के साथ थे। सुबह उठने के बाद अमित फिट थे लेकिन अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
टिप्पणियाँ