शादी में ज्यादा मेहमान बुलाने पर 50 हज़ार का जुर्माना
लातूर। कोरोना काल में कड़ी बंदिशों के बीच बेटी की शादी में ज्यादा मेहमान को बुलाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। उस पर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर 50 हज़ार का जुर्माना लग गया। मामला महाराष्ट्र के लातूर जिले का है। अधिकारियों के अनुसार, देवनी तहसील के तलेगाओ गांव में सोमवार को राम गोविंद की बेटी की शादी थी। समारोह में 250 लोग थे, जबकि अनुमति 25 लोगों की ही थी। अधिकारियों ने लड़की के पिता पर 50 हज़ारका जुर्माना कर दिया।
टिप्पणियाँ