बंगाल सातवें चरण की 34 सीटों पर आज मतदान
कोलकाता। कोरोना की दूसरी लहर के बीच पश्चिम बंगाल में सोमवार को विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में 34 सीटों पर 280 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गृह क्षेत्र भवानीपुर की प्रतिष्ठित सीट पर भी मतदान है। जहां से वह विधायक हैं। हालांकि ममता इस बार नंदीग्राम से मैदान में है। इस चरण में मुर्शिदाबाद व प. बर्धमान की 9-9 दक्षिण दीनापुर व मालदा की 6-6 व कोलकाता की 4 सीटों पर वोटिंग होगी।
टिप्पणियाँ