महिला इंस्पेक्टर समेत 2 से फोन लूटा
नोएडा। बाइक सवार बदमाशों ने सीआइएसफ में तैनात एक महिला इंस्पेक्टर समेत दो महिलाओं से मोबाइल फोन लूट लिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित महिलाओं से संबंधित कोतवाली पुलिस से घटना की शिकायत की है। गाजियाबाद निवासी रेखा नेगी सीआइएसफ में इंस्पेक्टर एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत हैं। बीते दिन वह फोर्टिस अस्पताल के सामने कैब का इंतजार कर रही थी। बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने सेक्टर-58 कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं सेक्टर-53 गिझोड़ निवासी गायत्री कुछ दिनों पहले हुई सरकार की ओर से गिझोड़ अपने घर जा रही थी। जब कोस्ट गार्ड गेट के सामने पहुंची तो पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश उनसे मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने सेक्टर-24 कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
टिप्पणियाँ