कोरोना: प्रदेश में स्कूलों/ बरात घरों को कोविड-19 में तब्दील करें सरकार: तरुण भारद्वाज
कांग्रेस पार्टी विचार
विभाग के राष्ट्रीय संयोजक तरुण भारद्वाज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि कोरोना काल में तमाम जरूरी दवाओं की जमाखोरी व
कालाबाजारी पर सख्ती से लगाम लगाई जाए और ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की
जाए।
तरुण भारद्वाज ने अपने पत्र में लिखा कि प्रदेश में 200000 से ज्यादा कोविड मरीज़ है और हर रोज इनकी तादाद बढ़ती जा रही है, जिसके कारण सरकारी व निजी दोनों ही अस्पतालों में बेड्स के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी भारी कमी है, इसके लिए प्रदेश सरकार प्रदेश में स्थित स्कूल, कॉलेजों, पंचायत घरों बारात घरों व स्टेडियम को कोविड- अस्पतालों में तब्दील करें ताकि मरीजों का इलाज संभव हो सके।
इसके अलावा उन्होंने भर्ती में अधिकारियों के दखल या अनुमति दिए जाने को भी गैरजरूरी बताया और सीएमओ के दखल को तत्काल समाप्त करने की भी मांग की, इससे केवल अराजकता ही फैलेगी। तरुण भारद्वाज ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि जनहित व आपदा को देखते हुए जनहित के कदमों के लिए शीघ्रता दिखाएं ताकि लोगों को मरने से बचाया जा सके।
टिप्पणियाँ