बसपा नेता समेत 10 पर रिपोर्ट दर्ज
दादरी। फर्जी दस्तावेज के आधार पर 1.52 करोड रुपए की जमीन हड़पने के मामले में न्यायालय के आदेश पर बसपा नेता अयूब मलिक, महबूबअली, सलमान, निजामुद्दीन, नदीम, सेफ और वसीम समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है। पुलिस ने बताया कि कटहरा रोड के रामनगर निवासी दिलशाद ने वर्ष 2017 में प्लॉटिंग के लिए जमीन खरीदी थी। आरोपियों ने फर्जी खतौनी दिखाकर पेशगी के रूप में पद 45 लाख ले लिए। इसके बाद 21 दिसंबर 2017 को 50 लाख और दिए। इस तरह 1.5 करोड़ रुपए अयूब मलिक, महबूब मलिक और निजामुद्दीन मलिक को दिए गए। अयूब बसपा से नगरपालिका चेयरमैन के पद के लिए चुनाव लड़ चुका है।
टिप्पणियाँ