मऊ में 1 लाख का इनामी लालू यादव ढेर

मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भुवनेश्वर गांव के समीप बुधवार की भोर करीब साढ़े तीन बजे पुलिस मुठभेड़ में पूर्वांचल का कुख्यात व एक लाख का इनामी लालू यादव उर्फ विनोद यादव ढेर हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर साथी बदमाश भाग निकला। मुठभेड़ में बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के कारण पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। मौके से पिस्टल, कारतूस व बाइक बरामद हुई है। शासन ने पुलिस टीम को 3 लाख इनाम की घोषणा की है। गांव डोडापुर निवासी लालू यादव के खिलाफ विभिन्न जनपदों में कुल 82 से ज्यादा लूट, हत्या, डकैती के मुकदमे दर्ज थे। लालू पर इन दिनों जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दखल देने व प्रत्याशियों को धमकाने व रंगदारी मांगने की भी शिकायत की सूचना पर बुधवार तड़के साढ़े तीन बजे एसओजी,स्वाट टीम, कई थाने की पुलिस टीम ने भंवरेपुर के पास बाइक सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू की। पुलिस को जवाबी फायरिंग में बाइक सवार एक व्यक्ति गोली लगने से गिर गया, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश की पहचान लालू यादव के रूप में हुई। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता