पत्रकार व लेखक अनिल धारकर का बाईपास सर्जरी के बाद निधन
मुंबई। प्रसिद्ध पत्रकार व लेखक अनिल धारकर का शुक्रवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। धारकर के एक सहयोगी ने बताया कि मुंबई के एक अस्पताल में बृहस्पतिवार को उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी। वह मुंबई अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव के संपादक और निर्देशक थे। धारकर लिटरेचर लाइव के संस्थापक और निर्देशक भी थे। धारकर लेखक और स्तंभकार के रूप में सक्रिय रहे हैं। फिल्म सेंसर बोर्ड की सलाहकार समिति के सदस्य कई बड़े अखबारों में संपादक समेत कई पदों पर रहे।
टिप्पणियाँ