हुड्डा के करीबी विधायक के यहां ईडी-आयकर छापे
समालखा (पानीपत)। प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की टीमों ने बुधवार को पानीपत की समालखा विधानसभा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के निवास कार्यालय और पेट्रोल पंप व अन्य संपत्तियों पर छापेमारी। 300 से अधिक लोगों की टीमों ने समालखा के चंडीगढ़ पंचकूला रोहतक प्रोग्राम और दिल्ली स्थित घरों और कार्यालयों पर भी छापेमारी समालखा में सुबह 6:00 बजे सभी जगह पर एक ही वक्त पर कार्रवाई शुरू की गई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाने वाले विधायक धर्म सिंह छौक्कर के पेट्रोल पंप और उसके पीछे बनी कोठी में 6 गाड़ियों में डेढ़ दर्जन अधिकारी एवं 11 पुलिसकर्मी पहुंचे। नई अनाज मंडी स्थित विधायक के कार्य का कार्यालय पर 3 कार्यों में 10 अधिकारियों के साथ ही आधा दर्जन पुलिसकर्मी पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक ऐसा करने से अधिक संपत्ति जमीन की खरीद-फरोख्त और टैक्स चोरी से जोड़कर देखे जा रहे हैं। विधायक के समर्थक रामपाल चौहान के घर व कार्यालय पर भी छापे मारे गए। चौहान के शराब के ठेके हैं और कहा जाता है कि परोक्ष रूप से यह ठेके भी छोक्कर छौक्कर के ही है।
टिप्पणियाँ