राम मंदिर के लिए चंदा देने वाले मुस्लिम नेता को धमकी
नहटौर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक इंद्रेश कुमार का कार्यक्रम कराने और राम मंदिर के लिए चंदा देने वाले आयोजक सैय्यद मिसाल मेहंदी को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दी जा रही है। उन्होंने स्वयं व अपने परिवार की जान को खतरा बताया है। विगत 7 मार्च को नेहटौर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पर्यावरण सेल की ओर से 'वतन से मोहब्बत इमान की निशानी है' विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप आरएसएस के प्रचारक और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार पहुंचे थे। कार्यक्रम में कुछ बच्चों की ओर से अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर के लिए चंदे के रूप में पैसों से भरी अपनी गुल्लक इंद्रेश कुमार को सौंपी थी।
टिप्पणियाँ