उत्पीड़न से त्रस्त महिला फॉरेस्ट रेंजर ने की आत्महत्या

मुंबई। लेडी सिंघम के नाम से ख्यात मेलघाट टाइगर रिजर्व कि 1 रेंज अधिकारी दीपाली चव्हाण ने गुरुवार को खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी विनोद शिवकुमार द्वारा परेशान करने का आरोप लगाया है। यह नोट मिलने के बाद नागपुर पुलिस ने शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दीपाली चव्हाण (33) अमरावती के मेलघाट टाइगर रिजर्व में तैनात थी। वह वहां मां के साथ रह रही थी। गुरुवार को ही उन्होंने मां को गांव भेज दिया था। गांव जाने के बाद उनकी मां लगातार उन्हें फोन कर रही थी, लेकिन उनका फोन नहीं उठ रहा था। तब उनकी मां ने एक गार्ड को फोन करके दीपाली से बात कराने को कहा। दरवाजा बंद मिलने पर गार्ड कुछ पड़ोसियों के साथ अंदर घुसा तो देखा कि दीपाली खून से लथपथ जमीन में पड़ी थी। उनकी सर्विस रिवाल्वर बगल में पड़ी थी। दीपाली ने सुसाइड नोट में अपने वरिष्ठ डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर पर कई आरोप लगाए हैं। लिखा है, कि शिवकुमार अन्य कर्मचारियों एवं मजदूरों सामने मुझे गालियां देते हैं। मुझे गर्भवती रहते हुए भी कच्चे रास्तों पर घुमाया गया। जिसके कारण मेरा गर्भपात हो गया। इसके बावजूद मुझे छुट्टी नहीं दी गई। उनके अनुसार शिवकुमार उसे देर रात मिलने के लिए बुलाते थे। और अश्लील बातें करते थे। दीपाली ने यह पत्र मेलघाट टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एम.एस.रेडी को संबोधित करते हुए लिखा है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता